डीएम, एसपी ने जनपद से कुल 59 किसानों के वाहन को हरी झण्डी दिखाकर‘‘भारतीय सब्जी अनुसंधान केंद्र’’ वाराणसी हेतु किया रवाना संत कबीर नगर: जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा जनपद से कुल 59 किसानों को *‘‘सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन’’ योजना अंतर्गत पांच दिवसीय प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत ‘‘भारतीय सब्जी अनुसंधान केंद्र’’ वाराणसी के लिए कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के किसान ‘‘भारतीय सब्जी अनुसंधान केंद्र’’ वाराणसी में उन्नत एवं आधुनिक तकनीकी से सब्जी उत्पादन के बारे में प्रशिक्षण प्राप्त करेगें। उन्होंने सभी किसानों को सब्जी अनुसंधान केंद्र से सब्जी उत्पादन के नवीन एवं उन्नत तकनिक सीख कर जनपद में कृषि के विकास हेतु अग्रणी भूमिका निभाने हेतु निर्देशित किया। उल्लेखनीय है कि भारतीय सब्जी अनुसंधान वाराणसी भारतवर्ष में सब्जी के क्षेत्र में रिसर्च हेतु अग्रणी है, जहां से किसान प्रशिक्षण प्राप्त कर सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी बनेंगे। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि डाॅ0 राकेश सिंह एवं जिला कृषि अधिकारी डा0 सर्वेश कुमार यादव उपस्थित रहे।
Trending
- 0x1c8c5b6a
- 0x1c8c5b6a
- जनपद गोरखपुर थाना सहजनवां पर पंजीकृत हत्या का प्रयास की घटना में दोषसिद्धि का विवरण-
- नगर पंचायत सभागार में संचारी रोग को लेकर किया गया जागरूक
- सभासद सहित तीन पर मुकदमा दर्ज
- सेंट लारेसं सीनियर स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव
- औद्योगिक क्षेत्र की अवस्थाना सुविधाओं का लोकार्पण। देव होली उत्सव एवं नव उद्यमी सम्मान समारोह।
- चोरी के 01 लाख 50 हजार रु0 व चोरी में प्रयुक्त 01 अदद रॉड के साथ वाँछित 02 अभियुक्त व 01 नफर बाल अपचारी को पुलिस किया गया गिरफ्तार।