दरगाह शरीफ गाज़ी मियां मेला बसंत पर पहुंच रहे जायरीन अकीददमंद
सब्जियों फलों फूलों के साथ पेश कर रहे अपनी अकीदद
18 मई 2025 को तय हुई गाज़ी मियां की बारात प्रसिद्ध जेठ मेला
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच। विश्व प्रसिद्ध दरगाह हज़रत सैय्यद सालार मसूद गाज़ी के आस्ताने पर वार्षिक लगने वाले मेलों में बसन्त की भी अपनी प्राथमिकताएं है। बसंत मेले पर गाज़ी मियां के चाहने वाले पहुंचते है बहराइच जहां पर अपनी परंपरा के अनुसार खिचड़ी भोज बना कर सब्जियों फलों फूलों सहित गाज़ी के आस्ताने पर देते हैं सलामी इस अवसर लखनऊ गोंडा बलरामपुर गोरखपुर अयोध्या श्रावस्ती के अलावा कई जनपदों प्रदेशों से श्रद्धालुओं का जत्था आता है दरगाह बहराइच। दरगाह प्रबंधन की मानें तो सभी तैयारियां जायरीनों के हितों को देखते हुए पूरी कर ली गई है। सुरक्षा में प्रशासन वह पुलिस बल के साथ दरगाह ख़ाकसार के जवान तैनात है साथ ही सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से परिसर की निगरानी की जा रही है।