दहेज हत्या के मामलें में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
संत कबीर नगर – आज दिनांक 29 जनवरी 2025 कोपुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान के पर्यवेक्षण प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में में गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 82/2025 धारा 85,80(2) बीएनएस 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम मे वांछित अभियुक्त पवन पुत्र सुखारी निवासी इमलडीहा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
विदित हो कि उक्त अभियुक्त द्वारा वादी की नातिनी को दहेज के लिए काफी समय से प्रताड़ित कर रहे थे दहेज की मांग पूरी न करने पर प्रतिवादी द्वारा दिनांक 27.01.2025 को वादी की नातिनी की हत्या कर दिया गया था जिस संबन्ध में वादी द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । महिला संबन्धी अपराध घटित होने पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा गंभीरता से लेते हुए उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमे लगायी गयी थी आज दिनांक 29.01.2025 को उक्त आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस बल का विवरणः- उ0नि0 श्री राजकुमार पटेल, हे0का0 रामभवन गुप्ता ।

