दबिश के दौरान 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
संत कबीर नगर – आज दिनांक 07 फरवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में जनपद में वांछितों व न्यायालय में हाजिर न होने वाले अभियुक्तों के खिलाफ जारी गैर जमानतीय वारण्ट के तहत फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में थाना दुधारा पुलिस द्वारा वारण्टी नाम पता बबलू उर्फ बब्बल कहार पुत्र चौथीराम निवासी रसूलपुर मिश्रौलिया मुडाडीहा थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया । गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- व0उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार यादव, उ0नि0 श्री वीरबहादुर यादव, का0 हेमंत कुशवाहा, का0 भीम कुमार