दबंग ने कर रखा है, भूमि पर कब्जा
रिपोर्ट -मोहम्मद हमजा
आज का भारत लाइव
जनपद संत कबीर नगर के जिलाधिकारी कार्यालय पर ग्राम पंचायत कुसमैनी तप्पा रामपुर पैली परगना मगहर पूरब तहसील खलीलाबाद जिला संत कबीर नगर के अवधेश कुमार निवासी प्रार्थी है। प्रार्थी ने बताया कि, केन्द्र सरकार द्वारा परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत नसबंदी कराया था। जिसके फलस्वरूप प्रार्थी को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गाटा संख्या 116 में आवासीय भूमि आवंटित हुआ है, आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण कोई पक्का निर्माण नहीं कर सका, माह दिसंबर 2024 में आवास का निर्माण कार्य करने जा रहा था परंतु गांव के दबंग लोग जो कि सतीश चंद्र पुत्र स्वर्गीय राम सुभाव तिवारी काफी दबंग किस्म के व्यक्ति हैं जो हमारे जमीन पर जबरदस्ती लेखपाल द्वारा कब्जा किया गया है। प्रार्थी अवधेश कुमार ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए न्याय की मांग की और प्रार्थी आवासीय पट्टे की भूमि की पैमाइश किसी अन्य राजस्व टीम को भेज कर पैमाइश करने की मांग की और प्रार्थी ने कब्जा दखल दिलाने की कृपा करें।