दारुल उलूम के प्रधानाचार्य को बाइक चढ़ाकर मारने की धमकी में आरोपी पर केस
संत कबीर नगर । दारुल उलूम अहले सुन्नत तनवीरुल इस्लाम अमरडोभा के प्रधानाचार्य को बाइक चढ़ा कर मार डालने के एक आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया । मदरसा के प्रधानाचार्य मोहम्मद मोकर्रम खां ने आरोपी कारी निसार अहमद पर गाली देकर अपमानित करने तथा मोटर साइकिल चढ़ा कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है ।
थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रकरण में प्रधानाचार्य ने अभियोग पंजीकृत कराया है । प्रधानाचार्य मोहम्मद मोकर्रम खां पुत्र अच्छन खां ग्राम बमनपुरा पोस्ट खण्डिया जनपद रामपुर के निवासी हैं । उनका कथन है कि वह मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत तनवीरुल इस्लाम अमरडोभा के प्रधानाचार्य के पद कार्यरत हैं । उनका आरोप है कि दिनांक 26 सितम्बर 2024 को रात लगभग नौ बजे बखिरा नगर पंचायत के नौरो में खुर्शीद अनवर के मकान पर मिलाद का कार्यक्रम था । जिसमें खाने के दस्तरखान पर कारी निसार अहमद पुत्र अलाउद्दीन रोशन निवासी नगर लेडुआ महुआ मुझे गाली देते हुए अपमानित किया । मेरे ऊपर बाइक चढ़ाकर मार डालने की धमकी दिया । साथ ही यह भी कहा कि दिनांक 20 सितम्बर को रात आठ बजे मदरसे के गेट पर जो भारी भीड़ एकत्र थी । उसमें मेरे चार लोग गन लेकर तुम्हारी प्रतीक्षा कर रहे थे । मैं मदरसे के गेट पर आता तो उनकी मंशा मुझे जान से मारने की थी । फिलहाल पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है ।