चोरों का आतंक जोरदार जल रहा सेंध लगाकर घर में चोरी।
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
थाना रिसिया के धोबी घाट के एक घर में बीती रात चोरों ने सेंध लगाकर करीब डेढ़ लाख की नगदी चुरा लिया गया है।
घटना के संबंध में बलभद्दर पुर के मजरे धोबी घाट निवासी हंसराज पुत्र राम मिलन ने पुलिस को लिखित सूचित किया है। कि बीती रात घर के पीछे की दीवाल में सेंध लगाकर घर में घुसे चोरों ने बक्शे में रखे डेढ़ लाख की नगदी चुरा ले गए है। यह नगदी अपने बेटे शिवपाल की शादी में खर्च करने के लिए बटोर कर रखे हुए था,चोरी की जानकारी जब सुबह जागे ,और घर में सेंध लगा देखा,तब जानकारी हुई कि बक्शे में रखीनगदी चोर उठा ले गए है।