चोरो ने तीन घरों से नगदी सहित ग्रहस्थी पर हाथ साफ किए
पुलिस की गश्त पर उठे सवाल
बीते दिनो की चोरी का राजफाश करने मे पुलिस नाकाम
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद बहराइच
आज का भारत लाइव
रिसिया-बहराइच। रिसिया थाना क्षेत्र मे पुलिस की गश्त पर अब सवाल उठने लगा है इसकी बानगी बीती रात अज्ञात चोर ने तीन घरो मे धावा बोलकर नकदी, मोबाईल सहित हजारो के सामान पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ितों ने चोरी के घटना की तहरीर थाने पर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
थाना रिसिया अंतर्गत ग्राम उत्तमापुर मे बीती रात अज्ञात चोर ग्राम निवासी राम सागर पुत्र विद्या राम के घर दीवार फांदकर घर मे घुस गये कमरे मे रखे बक्से का ताला तोड़कर उसमे रखे 11 हजार की नकदी बर्तन व कपड़ा आदि चुरा ले गये। इसके बाद चोर ने प्रदीप पुत्र माधव राम के घर दीवार के सहारे घुस गये वहा रखे 13 हजार के कीमत की मोबाइल व एक हजार की नकदी सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। फिर चोर गांव निवासी लकडू पुत्र कादिर के घर को निशाना बनाया। इनके घर से चोर कपड़े बर्तन सहित अन्य सामान चुरा ले गये। चोर इसी गांव निवासी विजय पुत्र रामलाल के घर को निशाना बनते हुए वहां रखा कीमती मोबाइल चुरा ले गये। सभी पीड़ितों ने घटना की तहरीर रिसिया थाने पर दी है। थाना प्रभारी राजनाथ सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी नही है। मामला दिखवाया जा रहा है जानकारी करके बताते हैं।