चोरी की योजना बनाते हुए तीन चोर गिरफ्तार,
जिनमे दो का अपराधिक इतिहास। कई मुकदमे दूसरे थानों में दर्ज
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया थाना रिसिया की पुलिस ने तीन चोरों को चोरी की योजना बनाते हुए ग्राम गोदौरा के निकट मुखबिर की सूचना पर घेरकर पकड़ लिया,जिनके पास से एक अदद देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस,एक हेक्सा आरी,एक हथौड़ी,तीन नकब और एक टार्च भी बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक सिटी तथा सी ओ पयागपुर के निर्देशन में थाना रिसिया की पुलिस प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह की अगुवाई में वारंटी और अपराधियों की धड़ पकड़ का अभियान चला रही थी,इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गोदौरा गांव के निकट घेरा बंदी किया,और बल प्रयोग कर तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया।इन चोरों गुलजार पुत्र अमीन निवासीमहाराज गंज खास थाना हरदी ,रज्जब अली पुत्र कासिम अली निवासी महाराज गंज खास,थाना हरदी, सुनील सिंह पुत्र गिरधारी सिंह निवासी महराज गंज खास थाना हरदी है। जिनमे गुलजार के खिलाफ चार अपराधिक मुकदमे थाना हरदी और कोतवाली नानपारा में दर्ज है। तथा सुनील सिंह के खिलाफ करीब नौ अपराधिक मामले थाना देहात कोतवाली,थाना हरदी तथा थाना राम गांव में दर्ज है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह,उप निरीक्षक प्रभु नाथ यादव,हेड कांस्टेबिल जहेंद् कुमार, हेड कांस्टेबिल इकबाल अहमद,हेड कांस्टेबिल उमेश आर्य सहित शामिल रहे।