चोरी के दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा , गए जेल
संत कबीर नगर । चोरी के दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया । गिरफ्तार आरोपी आकाश कुमार व मोती को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया । न्यायालय ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया ।
थानाध्यक्ष बखिरा राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण में सुशील कुमार सिंह पुत्र अमृत सिंह ग्राम खैरवा थाना बखिरा ने अभियोग पंजीकृत कराया था । वादी का आरोप था कि बीते 23 फरवरी को कमरे का ताला तोड़कर आरोपियों ने चोरी किया था । दोनों आरोपी आकाश कुमार पुत्र सुबास तथा मोती पुत्र दूधनाथ सिंह ग्राम खैरवा थाना बखिरा के रहने वाले हैं । दोनों आरोपियों को उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार सिंह की टीम ने हरदी चौराहा के पास से गिरफ्तार किया । गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया । न्यायालय ने आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया ।