चोरी के 01 लाख 50 हजार रु0 व चोरी में प्रयुक्त 01 अदद रॉड के साथ वाँछित 02 अभियुक्त व 01 नफर बाल अपचारी को पुलिस किया गया गिरफ्तार।
संत कबीर नगर- आज दिनांक 26 मार्च 2025 को जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जनपद में चोरी जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु थानाध्यक्ष दुधारा इन्द्रभूषण सिंहके नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 85/2025 धारा 331(4)/305(ए)/324(2) बीएनएस में वांछित 02 अभियुक्त क्रमशः 01. जीशान अहमद पुत्र भुट्टू 02.मो0 अरमान पुत्र मो0 इसराइल निवासीगण बढ़यामाफी थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगरनगर व 01 नफर बाल अपचारी को चोरी के 01 लाख 50 हजार रु0 नकद व चोरी में प्रयुक्त 01 अदद लोहे की रॉड के साथ बढ़यामाफी स्थित नूर मोटर गैरेज के पीछे से गिरफ्तार कर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) भादवि की बढ़ोत्तरी करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
वादी प्रधानाचार्य नूर करीम मेमोरियल पब्लिक स्कूल, बढ़या माफी थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर श्री धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव पुत्र श्री चन्द्रशेखर लाला निवासी राउतपारा पोस्ट कोहरियांवा जनपद सन्तकबीरनगर द्वारा दिनांक 25.03.2025 को थाना दुधारा पर सूचना दिया गया कि 23/24.03.205 की रात्रि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्कूल के आफिस का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 1,51,380 रु0 चोरी कर लिया गया है । उक्त तहरीर के आधार पर थाना दुधारा पर मु0अ0सं0 85/2025 धारा 331(4)/305(ए)/324(2) बीएनएस अभियोग पंजीकृत कराया गया था* ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण¬–
01. जीशान अहमद पुत्र भुट्टू निवासी बढ़यामाफी थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगरनगर ।
02.मो0 अरमान पुत्र मो0 इसराइल निवासी बढ़यामाफी थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगरनगर ।
03. 01 नफर बाल अपचारी ।
बरामदगी का विवरण – चोरी के 01 लाख 50 हजार रु0 नकद व चोरी में प्रयुक्त 01 अदद लोहे की रॉड ।
*पूछताछ विवरण-*उक्त अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि तीनों लोगों को पैसे की काफी आवश्यकता थी, जीशान अहमद ने बताया कि गाँव के नूर करीम मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आता जाता हू, स्कूल की फीस मास्टर साहब द्वारा स्कूल की एक अलमारी में रखा जाता है । उसके बाद प्लानिंग करके दिनांक 23/24.03.2025 की रात्रि में स्कूल की बाउण्ड्री फांदकर जीशान व बाल अपचारी अंदर चले गए । मो0 अरमान बाउण्ड्रीवाल के पास खड़े होकर आने जाने वालों की देख रेख करने लगा । जीशान अहमद व 01 नफर बाल अपचारी द्वारा मिलकर स्कूल के आफिस का ताला तोड़ने का प्रयास किए परन्तु ताला नही टूटा तभी पास में रखी लोहे की सरिया से स्कूल के आफिस का ताला तोड़कर अन्दर घुसे तो पता चला कि कैमरा लगा हुआ है जिसे उक्त दोनों द्वारा कैमरा तोड़ दिया गया । उसके बाद आफिस में रखे अलमारी को लोहे की सरिया से खोलकर अलमारी में रखे 1,51,380 रु0 चोरी कर लिए । जिसमें से 1380 रु0 तीनों लोगो द्वारा खाने पीने में खर्च कर दिया गया । शेष बचे रुपये तीनों ने 50-50 हजार बाँट लिए । उक्त प्रकरण संबन्ध में आज दिनांक 26.03.2025 को पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तारी टीम- उ0नि श्री रामसूरत प्रसाद, हे0का0 अरविन्द यादव,का0 सुमित राय, का0 सोनू यादव, का0 भीम कुमार ।