चित्रकला प्रतियोगिता में माउंट वैली एकेडमी के छात्रों ने दिखाया हुनर
संतकबीर नगर – मगहर!उत्तरप्रदेश पुरातत्व विभाग लखनऊ के अंतर्गत क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई गोरखपुर के द्वारा विश्व धरोहर सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके क्रम में अन्वेषण अधिकारी व प्रभारी क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई गोरखपुर रामविनय के नेतृत्व में कबीर चौरा परिसर मगहर संत कबीर नगर में स्थित ताना बाना केंद्र के हाल में माउंट वैली स्कूल मगहर के बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें माउंट वैली एकेडमी की अंशिका ने प्रथम, मनीषा द्वितीय तथा याशमीन को तीसरा स्थान मिला। इन छात्रों को स्मृति चिन्ह के साथ ही पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।
क्षेत्रीय पुरात्तव अधिकारी गोरखपुर राम विनय ने बताया कि विश्व धरोहर सप्ताह के अंतर्गत बच्चों के द्वारा स्मारकों व उत्खनन स्थलों के चित्र बनाये गये। जिसमें कक्षा 6की छात्रा आंशिका शर्मा प्रथम, कक्षा9मनीषा चौधरी द्वितीय, कक्षा 8याशमीन खान को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इसके अलावा कक्षा6 की आराध्या यादव को सांत्वना पुरष्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि आरकेसी पब्लिक स्कूल बस्ती से आये करीब 150बच्चों को कबीर से जुड़ी प्रदर्शनी का अवलोकन कराने के साथ ही कबीर की समाधि व मजार का दर्शन कराते हुये पुरातात्विक स्थलों के महत्व पर प्रकाश भी डाला गया।
इस मौके पर मोतवल्ली खादिम हुसैन, वैद्य रामसरन दास, अनीता मांझी, दुर्गेश सिंह, विजय प्रताप त्रिपाठी, मोखन प्रसाद, किरन श्रीवास्तव, आनन्द कुमार, अतुल शुक्ला आदि के अलावा छात्र-छात्राये मौजूद रहीं।