*बहराइच से बड़ी खबर*
चौकी इंचार्ज समेत 7 पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने किया सस्पेंड
*आज का भारत लाइव
रिपोर्ट – मो0 तस्लीम !
पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 01 उपनिरीक्षक समेत कुल 07 पुलिसकर्मियों को किया गया निलम्बित
थाना मोतीपुर के चौकी जालिमनगर में दिनाँक 02/03.01.2025 की रात्रि में हुये एक्सीडेन्ट के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अंकित मुकदमे में विधिक कार्यवाही में बाधा डालने व प्रकरण से सम्बन्धित लोगों को परेशान करने, मानसिक संत्रास देने, पुलिस छवि को धूमिल करने व अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने व स्वेच्छाचारिता करने तथा अनुशासनहीनता बरतने आदि आरोपों के सम्बन्ध में आज दिनाँक 10.01.2025 को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उ0नि0 दिनेश बहादुर सिहं, हे0का0 नरसिहं, हे0का0 रामानन्द, हे0का0 रामसुमेर, का0 गौरव कुमार, का0 धर्मजीत व का0 अवनीश कुमार थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को तत्कालिक प्रभाव से निलम्बित किया गया है ।
प्रकरण की जाँच अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय द्वारा की जा रही है।