चौकी प्रभारी का सराहनीय कार्य , तीन वर्ष की गायब बच्ची को परिजनों को सौंपा
बखिरा , संत कबीर नगर । पुलिस चौकी प्रभारी बखिरा विनोद यादव के कार्य की सभी सराहना कर रहे हैं । रिश्तेदारी में आई तीन वर्षीय गायब मासूम बच्ची को तलाश कर उसके परिजनों को सौंप दिया । इसके लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया ।
चौकी प्रभारी विनोद यादव ने बताया कि मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे नजरुल हसन पुत्र मोहम्मद जुबेर निवासी मोहल्ला लेडुआ महुआ थाना बखिरा ने बताया कि रिश्तेदारी में आई तीन वर्षीय मासूम बच्ची टहलते हुए कहीं गायब हो गई है । यह बच्ची उसके पत्नी की बहन की तीन वर्षीय पुत्री अदीबा पुत्री शमसुद्दीन ग्राम शिककोटवा थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थ नगर की रहने वाली है । चौकी प्रभारी टीम के साथ पूरी तन्मयता से बच्ची की तलाश में जुट गए । इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का भी सहारा लिया । बच्ची पप्पू पुत्र राधेश्याम तुरहा टोला के घर के पास मिली । परिजनों को चौकी पर बुला कर बच्ची को सौंप दिया । इस कार्य में प्रधान आरक्षी आनन्द मोहन , जमाल अहमद व मयंक पाठक का योगदान रहा ।