बुधा सरैया बदहाल मार्ग पर मछली पकड़ते ग्राम वासी और राहगीर
संत कबीर नगर: भारी बारिश से शुक्रवार बुधा सरैया मार्ग जगह-जगह टूट गया है रात भर हवा तेज के साथ भारी बारिश होने के साथ जहां किसानों में खुशी है तो दूसरी तरफ बुधा सरैया मार्ग पर जगह-जगह टूटने से रोड पर बने गड्ढे में पानी आने से रोड पर मछली आने लगी जिसे देख ग्रामीण व राजगीर रुक कर मछली पकड़ने लगे जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है रोड पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है। बृहस्पतिवार की शाम से हो रही तेज हवा के साथ बरसात से जहां किसानों की चिंता बढ़ गई है जल्दी प्रजाति की धान की फसल जो पक कर तैयार हो गई है वह भारी बारिश और तेज हवा की वजह से पूरी फसल खेत में ही लेट गई है। बुधा हाईवे से होकर जाने वाली मार्ग पूरी तरह से टूट गई है जिससे खेतों का पानी रोड से होकर आने लगा है जिससे मछलियां रोड पर आ जाने से कुछ समय तक अफरा तफरी मछलियों को पकड़ने के लिए ग्रामीणों और राहगीरों का बना रहा। घंटो तक मछली पकड़ने के लिए ग्रामीण और राहगीर रोड पर जमे रहे।