ब्लाक मुख्यालय तेजवापुर में सम्पन्न हुआ 193 जोड़ों का सामूहिक विवाह

ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव

बहराइच 04 फरवरी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत जिलाधिकारी मोनिका रानी व मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र के कुशल निर्देशन में विकास खण्ड मुख्यालय तेजवापुर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले ज़रूरतमन्द, निराश्रित/निर्धन परिवारांे की 193 विवाह योग्य कन्या/विधवा/परित्यक्ता/तलाकशुदा महिलाओं का विवाह उनकी सामाजिक, धार्मिक मान्यता एवं परम्परा/रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न कराया गया।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विकास खण्ड महसी से 81, तेजवापुर से 37, फखरपुर से 13, जरवल से 02, शिवपुर से 31, कैसरगंज से 09, चित्तौरा से 06, रिसिया से 04, मिहींपुरवा से 02, नगर पालिका परिषद बहराइच से 07 व बलहा से 01 जोड़े इस प्रकार कुल 193 जोड़ों में से 173 हिन्दू जोड़ों का विवाह विद्धान ब्राहमणों द्वारा हिन्दू रीति-रिवाजों से विधि-विधान के साथ सम्पन्न कराया गया जबकि 20 मुस्लिम जोड़ों का निकाह पढ़ाया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्य अतिथि विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने ब्लाक प्रमुख महसी कृष्णा देवी सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि तेजवापुर रमाकर पाण्डेय, जिला मंत्री भाजपा राम निवास जायसवाल, जिला प्रतिनिधि भाजपा अखण्ड प्रताप सिंह उर्फ गोलू भैया, मण्डल अध्यक्ष रायपुर शैलेन्द्र सिंह, प्रदीप सैनी, तेजवापुर के विद्याधर बाजपेयी, समाज सेवी दिवाकर पाण्डेय, महसी के संजय त्रिवेदी, एसडीएम महसी अखिलेश कुमार सिंह, डीसी मनरेगा सतीश पाण्डेय, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा लाभार्थियों के परिजनों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक महसी श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की दूरदर्शिता का परिणाम है कि सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत प्रदेश की गरीब बेटियों की शादी धूमधाम के साथ सम्पन्न हो रही है। योजना की विशेषता यह है कि लाभार्थी परिवार की बेटियों का विवाह उनकी सामाजिक एवं धार्मिक मान्यता तथा रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न कराया जाता है। श्री सिंह ने आमजन का आहवान किया कि इस महत्वाकांक्षी योजना का भरपूर लाभ उठायें। कार्यक्रम के अन्त में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रमाकर पाण्डेय ने नवविवाहित जोड़ों को दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने पर बधाई देते हुए आगन्तुको के प्रति आभार ज्ञापित किया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...