बिछड़े बच्चे को पुलिस ने मां से मिलाया।पुलिस की हो रही सराहना।
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया।
पुलिस का नाम सुन सख्त चेहरा नजर आने वाली पुलिस का मानवता रूपी मदद गार का चेहरा सामने आया है।
रिसिया कस्बे में करीबशाम 4:30 बजे शिवांश पुत्र रवि गौतम उम्र 4 वर्ष अपनी मां के साथ मार्केट करने आया था, मां बाजार में खरीद दारी में व्यस्त हो गई, जिस कारण बच्चा अपनी मां से बिछड़ गया, बच्चे के बिछड़ने से मां परेशान हो गई,जिसकी सूचना मां के द्वारा पुलिस को दी गई,आनन फानन में उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार, उप निरीक्षक बिहारी सिंह यादव तथा चीता मोबाइल के पुलिस कर्मी प्रभाकर राज सिंह,कांस्टेबिल देवेंद्र कुमार की संयुक्त टीम ने तत्काल बच्चे की खोजबीन शुरू कर दिया। जिसमे सफलता भी मिली,बच्चे को इटकौरी मार्ग पर रोते हुए पाया, हुलिए के आधार पर माता और पिता से पहचान कराया गया,उसके बाद बच्चे को सुपुर्द कर दिया गया जिसकी सराहना हो रही है।