भुमाफियाओ द्वारा जिगिना चौराहे पर फोरलेन कि कि जमीन पर अबैध कब्जा।
मजिस्ट्रेट के मना करने के बावजूद पूर्ण हुआ अबैध निर्माण का कार्य।
रिपोर्ट- रवि चन्द्र निषाद !
गोरखपुर – सहजनवां तहसील से मात्र एक किमी0 के अन्दर सहजनवां थाना क्षेत्र मे स्थित जिगिना चौराहे से भीटी कि तरफ बढते ही फोरलेन पर थोड़ी जमीन खाली है, जिससे बाहन को मोड़ने मे आसानी होती थी, लेकिन भुमाफियाओ के चंगुल से बह भी नही बची।पहले एक बिशाल लोहे कि गुमटी का निर्माण कराया जाता है,फिर एक महिने बाद दुसरी उससे भी बड़ी गुमटी का निर्माण कराया जाता है,तत्पश्चात पहले वाली गुमटी मे चारो तरफ पक्के इट से पक्की दिवाल उचाई जो भी हो तैयार कराकर पक्का चबुतरा औ हड्डी व खुन इकट्ठा करने के लिए दो पक्का हौज बनवाया गया है।निर्माण कार्य चल रहा था तभी मजिस्ट्रेट की गाड़ी आकर दस बीस इट उजड़वाकर अपनी डियूटी पुरी कर गयी थी।मजिस्ट्रेट के जाने के तुरंत बाद काम शुरू करा कर पुर्ण करा लिया गया। सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार उसके अगल-बगल के लोग खाली पड़ी जमीन को अपनी बताकर मुर्गा मछली के दुकानदारो से मोटी रकम वसुलते आरहे है