भीम आर्मी पार्टी द्वारा विचार गोष्ठी एव सदस्यता ग्रहण समारोह का किया गया आयोजन।
ब्युरो रिपोर्ट कैलाश पति मौर्य
संत कबीर नगर – दिनांक 09 फरवरी 2025 को भीम आर्मी भारत एकता मिशन महा विचार गोष्ठी एवं सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन पिपरा बोरिंग मार्ग पर निकट एस० पी० एकेडमी देवकली चौराहा पर किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक संदीप कुमार रैना थे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा० कमलेश सचान ( प्रदेश कार्यकारणी सदस्य उत्तर प्रदेश ) तथा विशिष्ठ अतिथि मा० चौधरी गिरिवर सिंह पटेल (पूर्व एस० डी० एम० ) तथा मा राधेश्याम पटेल ( भीम आर्मी सदस्य) के साथ साथ ऐडोकेट एडवोकेट बृजभान कुमारतथा माननीयभीम आर्मी मंडल अध्यक्ष बस्तीपीके प्रीत कनौजियाभीम आर्मी मंडल महासचिव बस्तीतथा आज्ञाराम चौधरी एडवोकेट सिविल एवं क्रिमिनलभीम । (आर्मी एकता मिशन काशीराम मंडल महासचिव बस्ती ) आदि लोगो ने भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० चन्द्रशेखर आजाद के नितियो पर चलने के लिए लोगो को प्रेरित किया तथा पिछड़े व दलित समाज को जागरूक करने तथा वोट उनका अधिकार है और वोट के वैदौलत राजा का चुनाव करना चाहिए, वह राजा अपने समाज का होना चाहिए और इस गोष्ठी में लोगो ने भीम आर्मी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया पंकज कुमार गौतम, गौरव भारती सागर गौतम, संदीप कुमार, राहुल कुमार, डॉ शिवम् कुमार, आदित्य गौतम ,बाबूलाल गौतम अमित कुमार, चंद्रशेखर गौतम, जितेंद्र प्रसाद, विशाल भारती, गोलू भारती एवं समस्त भीम आर्मी परिवार के लोग शामिल रहे।