गोरखपुर से बस्ती तक ऑटोमेटिक ब्लाक सिग्नल सिस्टम के चलते रहेगा ब्लॉक –
निरस्त रहने वाली ट्रेनों का विवरण-
१- 29 मार्च , 30 मार्च 65 115/65 116 भटनी अयोध्या धाम जंक्शन – भटनी मेमू ट्रेन।
२- 29 व 30 मार्च को 15031 / 15032 गोरखपुर – लखनऊ जंक्शन – गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें-
१- 28 मार्च को 14674 अमृतसर – जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा बढ़नी गोरखपुर के रास्ते चलेगी!
२- 28 मार्च को 14692 जम्मूतवी – बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा बढ़नी गोरखपुर के रास्ते चलेगी!
३- 29 मार्च को 1 2 5 6 5 दरभंगा- नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर बढ़नी गोंडा के रास्ते चलेगी!
३- 29 मार्च को 12557 मुजफ्फरनगर – आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर बढ़नी गोंडा के रास्ते चलेगी!
४- 29 मार्च को 02569 दरभंगा – ई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर बढ़नी गोंडा के रास्ते चलेगी!
५- 29 मार्च को 02563 बरौनी – नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर बढ़नी गोंडा के रास्ते चलेगी!
६- 29 मार्च को 02570 नई दिल्ली – दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोंडा बढ़नी गोरखपुर के रास्ते चलेगी!
७- 29 मार्च को 15113 गोमती नगर – छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा बढ़नी गोरखपुर के यहां से चलेगी।
८- 29 मार्च को 12:55 8 आनंद विहार टर्मिनस – मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा बढ़नी गोरखपुर के रास्ते चलेगी!
९- 28 मार्च को 09451 गांधीधाम – भागलपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोंडा बढ़नी गोरखपुर के रास्ते चलेगी!
१०- 29 मार्च को 15708 अमृतसर – कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा बढ़नी गोरखपुर के रास्ते चलेगी!
११- 29 मार्च को 20 103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा बढ़नी गोरखपुर के रास्ते चलेगी!
१२- 29 मार्च को 130 20 काठगोदाम – हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा बढ़नी गोरखपुर के रास्ते चलेगी!
१३- 29 मार्च को 02564 नई दिल्ली – बरौनी स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोंडा बढ़नी गोरखपुर के रास्ते चलेगी!
१४- 29 मार्च को 14617 पूर्णिया कोर्ट – अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर बढ़नी गोंडा के रास्ते चलेगी!
१५- 29 मार्च को चलने वाली 12556 बठिण्डा – गोरखपुर एक्सप्रेस गोंडा बढ़नी गोरखपुर के रास्ते चलेगी
१६- 28 मार्च को 05577 सहरसा – आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर बढ़नी गोंडा के रास्ते चलेगी!
बीच यात्रा में रख कर चलने वाली ट्रेनों का विवरण-
१- 29 मार्च को चलने वाली 14231 प्रयागराज – संगम बस्ती एक्सप्रेस मनकापुर स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी !
२- 29 मार्च को चलने वाली 14232 बस्ती – प्रयागराज संगम एक्सप्रेस बस्ती के स्थान पर मनकापुर स्टेशन से चलाई जाएगी!
नियंत्रित रहने वाली ट्रेनों का विवरण !
28 मार्च को चलने वाली 12 522 एर्णाकुलम – गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग में 75 मिनट नियंत्रित रहेगी !
29 मार्च को चलने वाली 15212 अमृतसर -दरभंगा एक्सप्रेस मार्ग में 50 मिनट नियंत्रित रहेगी !
उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के रेवाड़ी हिसार रेल खंड पर निर्माण कार्य चलने के कारण गोरखधाम एक्सप्रेस अलग-अलग तिथियां में मार्ग बदलकर चलेगी-
गोरखपुर से 21 अप्रैल से 25 अप्रैल तक तथा 4 से 10 मई में तक चलने वाली 12555 गोरखपुर- बठिण्डा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग, रोहतक – भिवानी के रास्ते तथा 22 से 26 अप्रैल तक तथा 5 से 11 मई तक चलने वाली 12556 बठिण्डा गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग हिसार – भिवानी के रास्ते चलाई जाएगी !