बेटी की डोली सजाने से पहले उठ गयी पिता की अर्थी
संतकबीरनगर। अपनी बेटी के हाथों को पीला करना हर माँ- बाप के जीवन का एक बड़ा सपना होता है। खेसरहा विकास क्षेत्र के करही डिहवा निवासी हरिद्वार की भी छोटी और आखिरी बेटी सविता की शादी करने का सपना था। जिसके लिए उन्होंने रिश्ता भी देख लिया था। रात- दिन मेहनत- मजदूरी कर वह शादी की तैयारियों का इंतजाम करने में लगे थे। परन्तु होनी को कुछ और ही मंजूर था जिसके चलते बेटी के हाथ पीले करने की मन में हसरत लिए बाप की ही अर्थी उठ गई।
शिवनगर डिंडई थाना क्षेत्र के करही- बगही निवासी 60 वर्षीय हरिद्वार पुत्र गुल्लुर बृहस्पतिवार को पडोस स्थित एकडेंगवा ग्राम पंचायत के टोला माधवपुर गाव दिहाड़ी करने गए थे। देर शाम घर लौटते समय गाँव के उत्तर पोल से टूटकर रास्ते में गिरे विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आने से उनकी मृत्यु हो गई। हरिद्वार की अचानक हुई असामयिक मृत्यु का समाचार करही डिहवा गाँव पहुंचते ही पूरे गाँव में हाहाकार मच गया था। घटना की सूचना पर मय फोर्स पहुंचे थानाध्यक्ष शशांक सिंह ने पंचनामा आदि की विधिक कार्यवाई के उपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजवा दिया।
रिपोर्ट- राजेश कुमार

