बेलघाट में चार प्राथमिक विद्यालयों के सभी शिक्षकों का वेतन रोका।
रिपोर्ट- रवि चन्द्र निषाद
गोरखपुर –बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपार आइडी की प्रगति नहीं होने पर ब्लॉक के चार प्राथमिक विद्यालयों के सभी शिक्षकों के जनवरी माह का वेतन रोकने का आदेश दिया है। बीईओ बेलघाट ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय मीरपुर, प्राथमिक विद्यालय यादवपुर, प्राथमिक विद्यालय रोहुआ,प्राथमिक विद्यालय ढखवा बाजार-2 के सभी अध्यापक/ अध्यापिकाओं का जनवरी माह का वेतन अग्रिम आदेश तक अवरुद्ध करने का आदेश दिया है।
आपार आइडी (आटोमेटेड परमानेंट एकाउंट रजिस्ट्री) आधार नंबर की तरह ही एक तरह की आइडी है। इसके तहत भारत सरकार की ओर से प्रत्येक छात्र को 12 अंकों का एक यूनिक नंबर जारी किया जाएगा, जिसमे छात्रों की छात्र की प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक की पढ़ाई से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध रहेगी।