बेलदार महासभा ने मेघावी विद्यार्थियों, खिलाड़ियों व शिक्षकों को किया गया सम्मानित

खलीलाबाद शहर के एक मैरेज हाल में भारतीय बेलदार जन जागरण महासभा का आयोजित हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन

 संतकबीरनगर। खलीलाबाद शहर के एक मैरेज हाल में भारतीय बेलदार जन जागरण महासभा का मेघावी विद्यार्थियों, खिलाड़ियों का पुरस्कार वितरण एवं शिक्षक सम्मान समारोह तथा कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज कुमार चौहान, जिला महासचिव/आयोजक विरेन्द्र चौहान ने की। जिसमें मुख्य अतिथि धनवटा विधायक गणेश चौहान, खजनी विधायक श्रीराम चौहान ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अतिथियों ने सभी को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि धनघटा विधायक गणेश चौहान ने कहा कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा माध्यम है जिससे उत्थान, विकास और मानव का सर्वागिण विकास किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो जिनता पियेगा वह उतना दहाड़ेगा। खजनी विधायक श्रीराम चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आपके समाज से मुझे संसद में प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है। समाज में हमें मजबूती के साथ खड़ा होना है और आज़ तो आप सभी ने एकजुटता दिखाई है यह इसी तरह से कायम रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजाराज प्रसाद ने बेलदार समाज के मेघावी छात्र/छात्राओं व खिलाड़ियों तथा शिक्षकों को प्रोत्साहन, प्रेरणा व जागरण/जागृति के लिए पुरस्कार-सम्मान और प्रशस्ति पत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि शिक्षित वनो, संगठित वन हो और संघर्ष करो। कार्यक्रम को संगठन के संस्थापक व संरक्षक रामवृक्ष प्रसाद, श्यामराज, राष्ट्रीय महासचिव रामभजन लाल वेलदार, राष्ट्रीय संयोजक विरेन्द्र त्यागी, पूर्व विधायक दशरथ चौहान, संत, प्रसाद, श्रीमती रूपावती वेलदार, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव प्रसाद, पवन चौहान, श्रीमती अंजू चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष अनरजीत वेलदार, जिलाध्यक्ष मनोज कुमार चौहान, जिला महासचिव/ आयोजक विरेन्द्र चौहान, गोरखुपर जिलाध्यक्ष राम आशीष चौहान, रोहित चौहान, सुग्रीव प्रधान, प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार वेलदार, चन्द्रशेखर सहित अन्य ने संबोधित किया। इस मौके पर झिनकान, अनिरूद्ध चौहान, सुरेन्द्र चौहान, रमेश पहलवान, राजीव कुमार, अमरनाथ, सोनू, राज किशोर, कौशल, शेषमणि सहित अन्य समाज के बुद्धिजीवी एवं संभ्रांत नागरिकगण तथा समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...