बाइक सवार को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर बाइक चालक के उड़े चीथड़े दूसरा सवार घायल
सड़क हादसे में एक की मौत एक युवक घायल,बाइक को पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर,
ब्यूरो दिलशाद अहमद बहराइच
आज का भारत लाइव
थाना रिसिया क्षेत्र के समसा तरहर गांव के निकट आसाम रोड हाइवे पर सुबह साढ़े दस बजे रिश्ते दारी से वापस घर जा रहे बाइक सवार को पीछे से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी,इस ट्रक की टक्कर से बाइक चला रहे अधेड़ के सिर के चीथड़े उड़ गए,सड़क पर खून ही खून नजर आ रहा था,बाइक पर पीछे बैठा युवक घायल हो गया,जिसका इलाज सी एच सी रिसिया में हुआ। तथा शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जनपद लखीमपुर खीरी के थाना निघासन के नरेंद्र नगर बेली निवासी भरत सिंह पुत्र राम सागर उम्र 48वर्ष अपने गांव के ही राजेश पुत्र मुंशी उम्र 35वर्ष के साथ अपनी बाइक से जनपद श्रावस्ती के थाना गिलौला के कुरबेनी में एक तिलक समारोह में गए थे,वहीं से दोनो एक ही बाइक से रिश्तेदारी में श्री कांत के घर थाना रिसिया के समसा तरहर गांव में सुबह आए थे,वहां से होकर अपनी बाइक से सुबह साढ़े दस बजे वापस अपने गांव बेली जाने के लिए ज्यो ही आसाम रोड हाइवे बहराइच वाया नानपारा मार्ग पर आगे बढ़े,वैसे ही पीछे से आरही ट्रक ने टक्कर मार दी,घटना स्थल पर ही भरत सिंह की मौत गिरकर हो गई,और ट्रक की टक्कर मे सिर का चिथड़ा उड़ गया,तथा राजेश सिंह घायल हो गया,प्रत्यक्ष दर्शियो का का कहना था, कि भरत सिंह के चार बेटे और एक बेटी है।जिनमे केवल अभी एक बेटे की शादी हो सकी है ,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ।।। ।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।
मनोज कुमार सिंह अपराध निरीक्षक ने बताया है। कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा ट्रक का नंबर एच पी 12 पी 7652 है।जिसके खिलाफ धारा 281,106,125 बी एन एस का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।