नव वर्ष की पूर्व संध्या पर थाना रिसिया की पुलिस द्वारा रूट मार्च
जनता के बीच सुरक्षा का अहसास कराया।_*
*_ब्यूरो रिपोर्ट – दिलशाद अहमद_*
*_आज का भारत लाइव_*
*_बहराइच यूपी_*
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर थाना रिसिया की पुलिस द्वारा विभिन्न चौराहों और कस्बे का रूट मार्च कर जनता के बीच सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने का अहसास कराया। थाना रिसिया के प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह की अगुवाई में रिसिया पुलिस के द्वारा आसाम रोड हाइवे ,रिसिया मोड़ के साथ,नरसिंह डीहा,डिहवा तथा कटिलिया चौराहे के साथ रिसिया कस्बे का रूट मार्च किया,नरसिंह डीहा चौराहे से लेकर कटिलिया चौराहे तक सड़क से अतिक्रमण को हटाया गया,सड़क की पटरियों को भी खाली कराया गया, नए वर्ष के आगमन के पूर्व इस रूट मार्च के जरिए शांति व्यवस्था बनाए रखने और आम जन मानस में सुरक्षा की भावना पैदा करने की कवायद के रूप में पैदल मार्च किया गया।
पुलिस बल के द्वारा सायरन बजाते हुए आता देख क्षेत्र की तमाम जनता दंग रह गई।
प्रभारी निरीक्षक का कहना था, कि नए वर्ष के आगमन पर क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करे,और अप्रिय घटना के साथ अफवाह फैलाने वालों के बारे में 112के साथ थाना और चौकी पर सूचित करे।