बहराइच दुकान में मिली नकली चाय, नमूना जांच के लिए भेजा
खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम ने की छापेमारी
ब्यूरो चीफ – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
नानपारा नगर में शनिवार को खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम ने एक दुकान पर छापेमारी की, जहां पांच पैकेट नकली चाय बरामद हुई, जिसे सीज कर दिया गया है।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त डॉक्टर अमर सिंह ने बताया कि जिले के नानपारा नगर में नकली चाय बिक्री होने की जानकारी मिली। जिस पर शनिवार को नगर के कबाबची गली स्थित मीशम किराना स्टोर पर जांच की गई तो मौके से आठ पैकेट लोबोसा मिक्स ब्रांड की नकली चाय मिली, जिसे जब्त कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। डॉक्टर अमर सिंह ने बताया कि 24 जनवरी को कमला किराना स्टोर पर भी पांच किलो चाय बरामद हुई थी, जिसे सीज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों से कुल 14 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।