बहराइच त्यौहार के दृष्टिगत संग्रहित किये गये खाद्य पदार्थो के नमूने
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 09 मार्च। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ.प्र. लखनऊ एवं जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश के क्रम में आगामी होली त्यौहार पूर्व पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम करने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, बहराइच द्वारा संचालित किये जा रहे अभियान अन्तर्गत तहसील कैसरगंज में हुजूरपुर रोड चकपिहानी स्थित मोहिनी किराना स्टोर बेसन एवं रिफाइण्ड राइस ब्रान ऑयल, ढपालीपुरवा ज़ोन-2 स्थित अन्नपूर्णा दुग्ध डेयरी से खोया, तहसील महसी के कल्याणीपुर कॉलोनी स्थित न्यू लक्ष्मण स्वीट शॉप से खोया, टिकोरा मोड स्थित राजेश जायसवाल जलपान गृह से पेडा, उत्तर नगर में बराती होटल से पनीर एवं भगवानपुर स्थित कुन्नु जलपान गृह व घनश्याम मिष्ठान भण्डार से खोया के एक-एक नमूनें संग्रहीत किये गये। संग्रहीत किये गये सभी 08 नमूने किये गये नमूने खाद्य विश्लेषक को जांच हेतु प्रेषित कर दिये गये हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। मिलावटखोरी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरूण कुमार शुक्ल के नेतृत्व में संचालित की गई छापामारी कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती कमला रावत, श्रीमती प्रीती वर्मा, अजय कुमार सिंह, डॉ. विवेक कुमार वर्मा, अभिषेक कुमार व आदित्य वर्मा द्वारा सम्बन्धित प्रतिष्ठानों से खाद्य नमूने संग्रहीत किये गये।