बहराइच ट्रक की चपेट में आने साइकिल सवार छात्र की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, चालक हिरासत में

ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
सफी खान की रिपोर्ट

हुजूरपुर/बहराइच जिले के त्रिकोलिया गांव निवासी कक्षा 10 का छात्र सोमवार सुबह 7.30 बजे साइकिल से कोचिंग के लिए जा रहा था। तभी जिला मुख्यालय से जा रही ट्रक ने छात्र को रौंद दिया। छात्र की लखनऊ ले जाते समय मौत हो गई पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत त्रिकोलिया निवासी शोभित वर्मा (16) पुत्र मदन चंद वर्मा फूल बख्श सिंह इंटर कॉलेज में कक्षा 10 में पढ़ाई करता था।
पिता ने बताया कि सोमवार सुबह 7.30 बजे शोभित साइकिल से कोचिंग के लिए हुजूरपुर जा रहा था। तभी जिला मुख्यालय की ओर से आई ट्रक ने साइकिल सवार छात्र को रौंद दिया। जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी से बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। सुबह नौ बजे हालत गंभीर होने पर छात्र को लखनऊ रेफर कर दिया गया।
थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि लखनऊ ले जाते समय छात्र की जरवल रोड में मौत हो गई। जिस पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर जांच की जाएगी।थाना फखरपुर क्षेत्र के गजाधरपुर लखनऊ बहराइच हाईवे मार्ग पर गन्ने से भरा हुआ एक ट्रक पलट गया है जिसके कारण लखनऊ बहराइच हाईवे मार्ग पर लगी भीषण जाम थाना फखरपुर प्रशासन के द्वारा रास्ता को करवाया जा रहा खाली

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...