बहराइच शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

सुबह पुन पास के दुकान में भी लगी आग, गोदाम और दुकान पूरी तरह जला

ब्यूरो दिलशाद अहमद बहराइच
आज का भारत लाइव

बहराइच, शहर के मोहल्ला नाजिरपुरा बाईपास मार्ग स्थित फर्नीचर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से सारा सामान जल गया। गोदाम और दुकान पूरी तरह से जल गया है।
कोतवाली नगर के मोहल्ला चांदपुरा निवासी ठाकुर मसूद साबिर की दुकान कोतवाली देहात के नानपारा बाईपास नाजिरपुरा मोहल्ले में लिमरा फर्नीचर के नाम से संचालित है। बुधवार रात लगभग 11.30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने रात में ही आग बुझाया। इसके बाद सभी कर्मचारी चले गए। वहीं दुकान में कहीं चिंगारी रह गई। जिसके चलते गुरुवार सुबह छह बजे बगल में स्थित गोदाम में आग लग गई। पुनः दोबारा दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। गोदाम और दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है।
दुकान मालिक ने बताया कि वह फखरपुर में शादी कार्यक्रम शामिल होने गए थे। फोन पर आग लगने में सूचना मिली, तब तक सारा सामान जल गया। दुकान मालिक के मुताबिक फर्नीचर में बेंत के एटिक सामान, शो पीस, लाइटिंग के सामान जल गए हैं। चार से पांच लाख का नुकसान हुआ है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...