*_बहराइच सराफा की दुकान से 10 लाख से अधिक की चोरी, शटर काटकर चोरों ने दिया वारदात घटना को अंजाम_*
*_ब्यूरो दिलशाद अहमद बहराइच_*
*_आज का भारत लाइव_*
फखरपुर/बहराइच,जनपद के गजाधरपुर में स्थित एक सराफा की दुकान का रविवार रात चोरों ने ताला काट दिया। इसके बाद चोरों ने लाखों के सोने और चांदी के जेवरात की चोरी की। सुबह चोरी की जानकारी होने पर व्यवसाई ने थाने में तहरीर दी है।फखरपुर थाना क्षेत्र के गजाधरपुर में एक मंदिर स्थित है। मंदिर परिसर में ही लखनऊ बहराइच मार्ग के निकट दिवाकर पांडेय की ज्वेलर्स की दुकान संचालित है। प्रतिदिन की तरह रविवार रात दिवाकर दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात को अज्ञात चोरों ने सराफा की दुकान का शटर काट दिया। इसके बाद सभी दुकान के अंदर घुसे। चोरों ने सोने और चांदी के जेवरात, हजारों रूपये नकदी चोरी की। सुबह आसपास के लोगों ने शटर टूटा देखा तो दिवाकर पांडेय को जानकारी दी। सराफा व्यवसाई मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि 10 लाख से अधिक की चोरी हुई है। चोर सीसीटीवी कैमरा भी उठा ले गए हैं। व्यवसाई का कहना है कि पुलिस की लापरवाही से चोरियां हो रही है। इस मामले में थानाध्यक्ष अभिनव प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है। इसके बाद केस दर्ज कर चोरी का खुलासा किया जाएगा।