बहराइच समाधान दिवस का जायजा लेने थाना पयागपुर व विशेश्वरगंज पहुंचे डीएम व एसपी
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 22 मार्च। जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवसों का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने थाना पयागपुर व थाना विशेश्वरगंज का निरीक्षण कर मौजूद फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए।
थाना पयागपुर के निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए पाया कि 12 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए। डीएम ने 03 प्रार्थना-पत्रों के सम्बन्ध में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमों का गठन करते हुए निर्देश दिया कि इन प्रकरणों का आज ही निस्तारण करा दिया जाय। डीएम व एसपी ने त्योहार रजिस्टर, ग्राम प्रार्थना-पत्र पंजिका व जन शिकायत पंजिका का अवलोकन करते हुए प्रभारी निरीक्षक पयागपुर करूणाकर पाण्डेय से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि जनसमस्याओं का समयबद्धता के निस्तारण किया जाय।
आसन्न त्यौहारों के दृष्टिगत डीएम ने प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिया कि आगामी 03 दिवस में सेक्टर व ज़ोनवार पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न कराकर अवगत करायें। डीएम ने मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी पयागपुर राकेश कुमार मौर्या को निर्देश दिया कि संवेदनशील क्षेत्रों का एसएचओ. के साथ संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर क्षेत्र के संभ्रान्तजन व प्रभाशाली व्यक्तियों से मुलाकात कर क्षेत्र की संवेदनशीलता के बारे में जानकारी प्राप्त कर तद्नुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। डीएम ने यह भी कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान यदि किसी प्रकार की कोई समस्या संज्ञान में आती है तो उसका तत्काल निराकरण कराया जाय।
इसके पश्चात डीएम व एसपी ने थाना विशेश्वरगंज पहुंचकर समाधान दिवस में उपस्थित फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए पाया कि 10 प्रार्थना-पत्र हुए हैं। भूमि विवाद से सम्बन्धित प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमों का गठन कर निर्देश दिया कि स्थलीय निरीक्षण कर समस्या का त्वरित समाधान कराना सुनिश्चित करें। डीएम व एसपी ने थाना विशेश्वरगंज में त्योहार रजिस्टर का अवलोकन करते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष नवीन सिंह को आगामी त्यौहार के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाएं रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।