बहराइच सांसद खेल महाकुम्भ की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ रंगा-रंग शुभरम्भ
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 07 मार्च। ‘‘सांसद खेल महाकुम्भ‘’ लोकसभा क्षेत्र-56 बहराइच के अन्तर्गत दिनांक 07 से 08 मार्च 2025 तक जिला मुख्यालय, लोकसभा स्तर पर आयोजित बालक/बालिकाओं की एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी व वालीबाल की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा। प्रतियोगिता का उद्घाटन सांसद बहराइच डॉ. आनन्द कुमार गोंड़ व पूर्व सांसद अक्षयवरलाल गोंड द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर समस्त खेलो का उद्घाटन किया गया। अतिथिद्वय ने सांसद खेल महाकुम्भ खेल में आयोजित विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, महामंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह व मनीष आर्या, पार्टी पदाधिकारी रामकिशोर गुप्ता, हरिशचन्द्र गुप्ता, मानवेन्द्र प्रताप सिंह, विवेक सिंह, धनन्जय जायसवाल, शरद सिंह, बब्लू सिंह, चन्द्रभूषण ंिसह, आकाश सिंह, अरविन्द शुक्ला, राजेश सिंह, जवाहर लाल धीवर, सतीश ंिसंह, केहर सिंह, रिसिया ब्लाक प्रमुख संजय जायसवाल, प्रधान सरोज सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रताप नरायण तिवारी, अभय राज सिंह, जयप्रकाश अग्रहरी, दीनानाथ तिवारी, राजेश सिंह, राजन ंिसह, सुभाष ंिसह, डब्लू त्रिपाठी, बलवन्त सिंह, पिन्टू गुप्ता, सचिन सिंह, जतीन गुप्ता आदि उपस्थित रहें।
प्रतियोगिताओं में तीन तहसील से लगभग 250 खिलाड़ियो ने प्रतिभाग किया। फाइनल मैच में परिणाम निम्नलिखित रहाः-खो-खो बालक वर्ग में मिहीपुरवा बनाम महसी के मध्य खेला गया जिसमें मुकाबला ड्रॉ रहा, बालिका वर्ग में महसी व नानपारा फाइनल मैच दिनांक 08 मार्च 2025 को होगा। कबड्डी बालक वर्ग में नानपारा व महसी फाइनल मैच में तथा कबड्डी बालिका वर्ग में नानपारा व मिहीपुरवा फाइनल में पहुँची, वालीबाल बालक वर्ग में मिहीपुरवा बनाम शिवपुर के मध्य हुआ जिसमें मिहीपुरवा विजयी रही एवं वालीबाल बालिका वर्ग में चित्तौरा बनाम मिहीपुरवा के मध्य हुआ जिसमें चित्तौरा विजयी रही है। 100मी0 बालक वर्ग में प्रथम फरमान अली महसी द्वितीय अंकित वर्मा बलहा तृतीय कामरान बलहा व बालिका वर्ग में प्रथम साक्षी महसी द्वितीय सावित्र बलहा तृतीय चाँदनी महसी स्थान प्राप्त किये।
इसी प्रकार 200मी. दौड़ में प्रथम फरमान अली महसी, द्वितीय हिमांशु मिहीपुरवा, तृतीय दिलशान महसी व बालिका वर्ग में प्रथम मीना महसी द्वितीय सावित्री नानपारा तृतीय चाँदनी महसी स्थान प्राप्त कर विजयी रहें। 400मी. बालक वर्ग में प्रथम शिवा कश्यप महसी द्वितीय अंकित वर्मा नानपारा तृतीय मोनू यादव मिहीपुरवा व बालिका वर्ग मे प्रथम वैनिका रावत बहराइच द्वितीय मीना महसी तृतीय साक्षी पाल महसी स्थान प्राप्त किया। 800मी. बालिका वर्ग में प्रथम वैनिका रावत बहराइच द्वितीय साक्षी पाल महसी तृतीय अनिता नानपारा विजयी रहें।
प्रतियोगिता मंे वीरेन्द्र पाल सिह जिला व्यायाम शिक्षक, संतोष कुमार सिंह, हेमन्त यादव, विनोद यादव, जगदीश प्रसाद, सन्तोष यादव, गोविन्द सिंह चौहान, कुशुमेन्द्र ंिसह राणा, महेन्द्र प्रताप सिंह, राजकुमार यादव, दिलीप वर्मा, रवि श्रीवास्तव, जय करण यादव, सतपाल यादव, अटल सिंह सचिव जिला एथलेटिक्स संघ बहराइच तथा अन्य द्वारा निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया गया। प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर प्रा.वि. अजीतपुर फखरपुर के छात्रों द्वारा सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कवि संतोष सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में क्रीड़ा अधिकारी आनन्द कुमार श्रीवास्तव द्वारा आये हुये समस्त अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर रोहित सिंह जीवन रक्षक, राकेश पासवान फुटबाल प्रशिक्षक, ओमकारनाथ एथलेटिक्स प्रशिक्षक, विनोद कुमार खेलो इण्डिया प्रशिक्षक, मो. आरिफ, आदि मौजूद रहे।