बहराइच राजकीय स्वर्ण जयन्ती पौधशाला पर उपलब्ध हैं सब्ज़ी बेहन पौध
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 08 मार्च। जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी ने बताया कि जनपद बहराइच के कृषकों को सब्जी बेहन पौध को सुलभता से उपलब्ध कराने के लिए उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा राजकीय स्वर्ण जयन्ती पौधशाला, बभनी, बहराइच में ‘‘मिनी सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स’’ का निर्माण कराया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य कृषकों को रोगमुक्त व स्वस्थ्य शाकभाजी पौध उपलब्ध कराना है। इच्छुक कृषक स्वर्ण जयन्ती पौधशाला द्वारा उत्पादित बेहन पौध रू-2/प्रति पौध की दर से प्राप्त कर सकते है तथा बेमौसम शाकभाजी उत्पादित कर कृषि को अपनी मुख्य आय बना सकता है। उन्होंने बताया कि एक्सीलेन्स नर्सरी में किसान अपना बीज देकर रू.-1/प्रति पौध शुल्क जमा कर पौध उत्पादित करा सकते हैं। यह पौधे राजकीय स्वर्ण जयन्ती पौधशाला, बभनी, बहराइच पर कभी भी प्राप्त कर सकते हैं। श्री चौधरी ने बताया कि अन्य जानकारी के लिए पौधशाला प्रभारी, मंजीत सिंह, मो.न.-73880 46768 पर सम्पर्क किया जा सकता है।