बहराइच पुलिस का एक्शन प्लान, शहर को जाम से निजात दिलाएंगे यह खास जवान
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिर्जव पुलिस लाइन परिसर में यातायात कार्यालय में मंगलवार को आईआर ने जवानों के साथ बैठक की। बैठक में अतिक्रमण और जाम से निजात दिलाने पर बल दिया गया।
शहर में जाम चारों तरफ आम लोगों को परेशान किए हुए है। जाम के चलते लोगों को 100 मीटर की दूरी घंटों में तय करनी पड़ती है। इसको देखते हुए मंगलवार को यातायात निरीक्षक बीके मिश्रा ने पुलिस और होमगार्ड जवानों के साथ बैठक की।
यातायात निरीक्षक ने कहा कि नियम तोड़कर वाहन का संचालन करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। सड़क किनारे पार्क हुए वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जाए। विभिन्न चौक चौराहों पर तैनात होमगार्ड जवान वाहनों को निरन्तर आगे बढ़ाने में सहयोग करें। जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। इस दौरान यातायात पुलिस कर्मी और होमगार्ड जवान मौजूद रहे।