बहराइच पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह में सम्मानित हुए पूर्व सैनिक, परिजन व वीर नारियां

ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव

बहराइच 22 मार्च। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, बहराइच में आयोजित पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह में लगभग 400 शहीद सैनिक की पत्नियां/पूर्व सैनिक/दिवंगत सैनिक की पत्नियां/उनके आश्रित उपस्थित थे। समारोह में 14 दिवंगत सैनिकों की पत्नियों/नान पेंशनर को रू. 2000.00 का चेक एवं शाल तथा 40 दिवंगत सैनिकों की पत्नियों को शाल एवं 300 पूर्व सैनिकों को कैप देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिकों/दिवंगत सैनिक की पत्नियों एवं उनके आश्रितों के लाभार्थ स्वास्थ्य परीक्षण हेतु मेडिकल कैम्प, ईसीएचएस योजना, स्पर्श तथा स्वतः रोजगार तथा अन्य विभागीय कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ सीएसडी कैन्टीन की सुविधा की सुविधा भी प्रदान की गई।
कर्नल अरूण सूर्यवंशी (अ.प्रा.), जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी श्रावस्ती की अध्यक्षता में आयोजित पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रुप कैप्टन शौरभ टण्डन (अ.प्रा.) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, गोण्डा, समाज सेविका श्रीमती निंशा शर्मा, कार्यालय सहायक भानु प्रताप गुप्त सहित अन्य कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक तथा उनके परिजन व आश्रित मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन, पूर्व सैनिक पी.के. चक्रवर्ती ‘‘प्रचण्ड’’ द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में आयोजक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी (अ.प्रा.) कर्नल महेश चन्द्र ध्यानी ने सभी आगन्तुकों का आभार ज्ञापित किया गया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...