बहराइच परिवार कर रहा था युवक के अंतिम संस्कार की तैयारी, तभी पहुंच गई पुलिस, जानें फिर क्या हुआ
पत्नी ने संदिग्ध मौत की आशंका जताते हुए दी तहरीर
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच जिले के उसरा गांव निवासी एक युवक की रविवार को जमीन पर गिरने से मौत हो गई। परिवार के लोगों ने अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली। इसी दौरान पुलिस पहुंच गई। पत्नी ने संदिग्ध मौत की आशंका जताई। जिस पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कैसरगंज थाना क्षेत्र के उसरा गांव निवासी 40 वर्षीय पृथ्वी पुत्र शीतल शराब का अधिक सेवन करता था। रविवार को शराब पीने के बाद वह लड़खड़ाते हुए घर की ओर चला। लेकिन गिरने पर वह नहीं उठा तो लोगों की भारी भीड़ लग गई। उसके भाई लल्लू व अन्य लोग पहुंचे। उसे उठाकर निजी क्लीनिक पर ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। जिस पर उसके अंतिम संस्कार की तैयारी की जाने लगी। लेकिन पत्नी को मौत संदिग्ध लगी।
मृतक की पत्नी मीना ने थाने में पति की संदिग्ध मौत की तहरीर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के कब्जे में लेकर भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक पृथ्वी की पत्नी की सूचना पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट का इंतजार है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।