*_बहराइच में करंट लगने से टेक्नीशियन की मौत, गोंडा का रहने वाला है मृतक_*

*_बहराइच मेडिकल कॉलेज में बड़ा हादसा करंट लगने से टेक्नीशियन की मौत, गोंडा का रहने वाला है मृतक_*

*_ब्यूरो दिलशाद अहमद बहराइच_*
*_आज का भारत लाइव_*

बहराइच मेडिकल कॉलेज के डायलिसिस विभाग में तैनात टेक्नीशियन की करंट लगने से मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। परिजन जिले के लिए रवाना हो चुके हैं। गोंडा जिले के कोतवाली देहात के विमोर मोहल्ला निवासी सक्षम पांडेय (30) पुत्र अवधेश पांडेय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय के डायलिसिस विभाग में टेक्नीशियन के पद पर तैनात थे।
बुधवार को एक मरीज का डायलिसिस हो रहा था। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर संजय खत्री ने बताया कि सक्षम की तैनाती पीपीई मोड पर थी। बुधवार को एक मरीज की डायलिसिस के दौरान मेंबरेन की सफाई के दौरान वह करंट की चपेट में आ गया।करंट लगने से बेहोश होकर गिर गए। इमरजेंसी में इलाज शुरू होते ही मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं गोंडा से परिवार के लोग जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गए हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...