बहराइच में चोरों का आतंक: कपड़े की दुकान में सेंध लगाकर की लाखों की चोरी
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच, शहर के चौक बाजार स्थित रेडीमेड कपड़े की दुकान में पीछे के हिस्से में रविवार रात को चोरों ने सेंध लगा दी। इसके बाद चोरों ने नकदी और कपड़े समेत लाखों मूल्य के सम्पत्ति की चोरी की। सुबह चोरी की जानकारी होने पर व्यापारी ने कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली नगर के मोहल्ला गुदडी निवासी रवि शंकर मिश्रा पुत्र लालता प्रसाद की दुकान घंटाघर के चौक बाजार में स्थित है। रविशंकर की बीच शहर में चौक बाजार में रेडीमेड कपड़े की दुकान धीरू कलेक्शन के नाम से संचालित है। प्रतिदिन की तरह रविवार को रवि शंकर दुकान बंद कर घर चले गए। सोमवार सुबह 10 बजे वह दुकान खोलने के लिए गए। शटर उठाकर दुकान के अंदर गए तो सारा सामान बिखरा देखा। दुकान मालिक ने बताया कि दुकान के पीछे के हिस्से में दीवाल काटकर चोरी की गई है।उन्होंने बताया कि चोरी का एक लाख से अधिक की नकदी, 35 हजार मूल्य के कपड़े चोर उठा ले गए। घंटाघर चौकी के निकट हुई चोरी से व्यापारियों में दहशत है। सभी ने पुलिस गश्त पर सवाल उठाया है। इस मामले में कोतवाल आरके सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।