बहराइच खैरीघाट में टीम ने तीन आवारा कुत्तों को पकड़ा, नसबंदी के बाद गांव में छोड़े जाएंगे कुत्ते
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
खैरीघाट/बहराइच, खैरीघाट थाना क्षेत्र में दो सप्ताह से आवारा कुत्तों के हमले हो रहे हैं, जिसके चलते कुत्तों को पकड़ने का अभियान चल रहा है। बुधवार को खंड विकास अधिकारी की अगुवाई में टीम ने तीन आवारा कुत्तों को पकड़ा है, जिनका नसबंदी किया जाएगा।
जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र में आवारा कुत्तों का हमला बढ़ गया है। एक बालिका की मौत के बाद दर्जनों लोग हमले में घायल हो चुके हैं। इसे देखते हुए कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को खंड विकास अधिकारी अनुष्का श्रीवास्तव की अगुवाई में ग्राम पंचायत लौकिहा की टीम ने तीन कुत्तों को पकड़ लिया है। इस मामले में खंड विकास अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी मोनिका रानी के दिशा-निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। कुत्तों को पकड़कर पशु विभाग को दिया जा रहा है। इनका नसबंदी किया जाएगा और इसके कुछ दिन बाद पुनः गांव में छोड़ दिया जाएगा।