बहराइच कार्यक्रम के प्रथम दिन 04 हज़ार से अधिक लोगों के चेहरे पर आयी मुस्कान

ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव

बहराइच 26 मार्च। प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्र असंतृप्त व्यक्तियों को संतृप्त किये जाने तथा जनसमस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से महाराज सिंह इण्टर कालेज परिसर में आयोजित 03 दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन 25 मार्च को उद्यम एवं प्रोत्साहन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान अन्तर्गत आनलाईन 132 आवेदन पत्र प्राप्त किये गये। प्राप्त हुए आवेदन-पत्रों के बैंकों द्वारा 23 की स्वीकृति कर 15 में वितरण की कार्यवाही की गई।
जिले के अधिकाधिक शिक्षित बेरोज़गार युवक-युवतियों को सेवायोजित कराने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई.टी.आई., राजकीय पालीटेक्निक एंव उ.प्र. कौशल विकास मिशन तथा जिला उद्यम एवं प्रोत्साहन केन्द्र, बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में लगाये गये रोज़गार मेले में 17 नियोजकों द्वारा 705 अथ्यर्थियों का साक्षात्कार करते हुए 510 का अग्रिम चरण के लिए चयन किया गया। इसी प्रकार वन विभाग द्वारा 470, खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा 132, नगर पालिका परिषद बहराइच द्वारा 142, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा 210, नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा 63, विद्युत विभाग द्वारा 15, कृषि विभाग द्वारा 74, गन्ना विभाग द्वारा 135, मत्स्य विभाग द्वारा 53, उद्यान विभाग द्वारा 50, रेशम विकास विभाग द्वारा 20, प्रोबेशन विभाग द्वारा 15, श्रम विभाग द्वारा 70, समाज कल्याण विभाग द्वारा 25, पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं अल्पसंख्यक विभाग द्वारा 36, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 76, जिला पंचायती राज विभाग द्वारा 22, पशुपालन विभाग द्वारा 27, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा 150, पुलिस विभाग द्वारा 40, जल निगम द्वारा 156, पर्यटन विभाग द्वारा 25, राज्य कर विभाग द्वारा 20, लोक निर्माण विभाग द्वारा 05, आयुष, होम्योपैथ तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 888, राजस्व एवं आपदा विभाग द्वारा 158 लोगों को लाभान्वित किया गया तथा 128 लोगों के आधार कार्ड बनाये गये। इस प्रकार विभिन्न योजनाओं अन्तर्गत कुल 4067 लोगों को संतृप्तिकरण किया गया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...