बहराइच कानून एवं शान्ति व्यवस्था पुलिस प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता: डीआईजी
संयुक्त रूप से क्षेत्र का भ्रमण करें एसडीएम व सीओ: डीएम 
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
    आज का भारत लाइव
बहराइच 22 फरवरी। महाशिवरात्रि, होली, रमजान, ईद आदि आसन्न त्योहारों के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाएं रखने के मद्देनज़र डी.आई.जी. देवीपाटन मण्डल अमित पाठक ने जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह के साथ पुलिस लाईन सभागार में आयोजित बैठक के दौरान सभी सम्बन्धित अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्राप्त मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों से अवगत कराते हुए बताया कि लॉ एण्ड आर्डर बनाये रखने में सुरक्षा बल या संसाधनों की कमी नही होने दी जायेगी। डीआईजी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 13 व 14 को होली तथा 14 को रमाज़ान का शुक्रवार होने के कारण सभी अधिकारी विशेष सतर्कता बरतेंगे।
डीआईजी श्री पाठक ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि समकक्ष मजिस्ट्रेटों के साथ त्योहारों के पूर्व ही महत्वपूर्ण स्थलों का अनिवार्य रूप से भ्रमण कर क्षेत्रीय संभ्रान्तजनों के साथ समन्वय बनाते हुए क्षेत्र की संवेदनशीलता के अनुसार सूक्ष्म स्तर पर योजना तैयार करें और तद्नुसार कार्यवाही अमल में लायें। पुलिस फोर्स के सभी अधिकारी, कर्मचारी ड्यूटी के दौरान आमजन से शिष्ट व्यवहार करें। क्षेत्र के प्रभावशाली संभ्रान्तजनों के साथ वार्ता कर क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था हेतु माहौल तैयार करें व कम्युनिकेशन के माध्यम से आमजनमानस में शान्ति व्यवस्था के प्रति जागरूकता फैलाये ताकि किसी स्तर पर संवादहीनता जैसी स्थिति उत्पन्न न होने पाये। डीआईजी ने निर्देश दिया कि सभी सम्प्रदाय के धर्मगुरूओं से समन्वय बनाते हुए उनके माध्यम से सौहार्द बनाये रखने की अपील जारी करायी जाय। होली व शिवरात्रि के अवसर पर निकलने वाली बारात व जुलूसों के मार्गों पर रूट मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया जाय।
डीआईजी ने निर्देश दिया कि त्योहारों के अवसर पर धार्मिक स्थलों, जुलूस मार्गों व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की पर्याप्त साफ-सफाई के साथ-साथ जलापूर्ति एवं विद्युत आपूर्ति के माकूल बन्दोबस्त सुनिश्चित किये जायें। डीआईजी ने नगर निकाय व पंचायती राज विभाग को निर्देश दिया कि त्योहारों के अवसर पर धार्मिक स्थलों व मार्गों तथा नालियों की नियमित साफ-सफाई तथा चूनाकारी करायी जाय। विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि विद्युत आपूर्ति के साथ-साथ स्थानीय फाल्ट को दुरूस्त करने हेतु पूर्व से ही टीमों का गठन कर दिया जाय तथा उपभोक्ताओं की ओर से शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही करें। डीआईजी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभिन्न क्षेत्रों के प्रभावशाली संभ्रान्तजनों से वार्ता कर उन्हें विशेष परिस्थितियों में भीड़ आदि को नियंत्रित करने हेतु पूर्व से ही मानसिक रूप से तैयार कर लिया जाय व उनके मोबाइल नम्बर की सूची भी तैयार करें ताकि आवश्यकता पड़ने पर कानून एवं शान्ति को बनाएं रखने में ऐसे नागरिकों का सहयोग लिया जाय।
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को सामान्य, संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रों के रूप में चिन्हित करते हुए फुलप्रूफ कार्ययोजना तैयार करें। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों व ग्रामों में अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। डीएम ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि थाने पर मौजूद त्योहार रजिस्टर का अध्ययन कर पूर्व के इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त करें। अधिक मदिरापान करने वाले ग्रामों या ऐसे क्षेत्र जहां बहुतायत में दुघर्टनाएं होती है वहां विशेष सतर्कता बरती जाय। डीएम ने कहा कि कभी कभी नशे के कारण भी अनावश्यक विवाद उत्पन्न होने से लॉ एण्ड आर्डर को लेकर समस्या उत्पन्न हो जाती है। डीएम ने निर्देश दिया कि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी संयुक्त रूप से क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से संवाद कर क्षेत्र की संवेदनशीलता के बारे में जानकारी प्राप्त करें तथा यदि कहीं पर कोई विवाद है तो उसका समाधान करायें। उन्होनें कहा कि त्यौहारों के अवसर पर अतिक्रमण आदि न होने पाये इसका विशेष ध्यान रखा जाय। चौराहो पर ई-रिक्शा व अवैध वाहन एकत्रित न होने पाये। सभी अधिकारी पूर्ण मनोयोग से यथा आवश्यक कार्यवाही करते हुए आसन्न त्योहारों को शान्तिपूर्वक सम्पन्न करायें।
पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र भ्रमण अवश्य करें, ऐसा करने से अधिकारियों में आत्मविश्वास पैदा होता जिससे वे बेहतर ढंग से परिस्थितियों का सामना करने में सक्षम होंगे। एसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि डीजे संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिये जायें। क्षेत्र में कहीं से भी कोई सूचना प्राप्त होने पर कतई अनदेखी न करें बल्कि तुरन्त रिस्पांस कर उसका समाधान करायें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कानून व्यवस्था व संवेदनशीलता और अपराध पर नियंत्रण के लिए सबसे महत्वपूर्ण इकाई थाना होती है इसलिए सभी थानाध्यक्ष विशेष तौर पर अलर्ट रहें। बैठक में एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव, एडिश्नल एसपी रामानन्द कुशवाहा, ईओ नगर पालिका प्रमिता सिंह, सम्बन्धित विभाग के अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत तैनात किये गये मजिस्ट्रेट
बहराइच 22 फरवरी। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर 26 फरवरी 2025 को नगर क्षेत्र में निकाले जाने वाले जुलूसों/शोभायात्रा/शिव बारात को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी द्वारा विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में लगायी गयी है। उल्लेखनीय है कि महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धालुओं द्वारा प्रातः 04ः00 बजे से ही कॉवर यात्रा निकाल कर विभिन्न स्थानों पर स्थित शिवालयों/मन्दिरों में जलाभिषेक किया जाता है जो सिलसिला देर सॉयकाल तक चलता रहता है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार उप कृषि निदेशक शिशिर कुमार वर्मा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा व तहसीलदार सदर अनिरूद्ध यादव को सिद्ध नाथ मन्दिर के अन्दर व अगल-बगल एवं सड़क मार्ग पर व सड़क मार्ग से मन्दिर की ओर प्रवेश मार्ग एवं बाहर जाने वाले मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़ को नियन्त्रित रखते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी, नायब तहसीलदार सदर सुरेन्द्र प्रसाद, आबकारी निरीक्षक विवेक चौहान व उपायुक्त उद्योग केशवराम वर्मा को श्री मरी माता मन्दिर, सरयू तट से लेकर गोलवाघाट पुल, केडीसी तिराहा, डीएम आवास तिराहा, पानी टंकी चौराहा, डिगिहा तिराहा से छावनी चौराहा होते हुए कॉवरिया दल के साथ-साथ भ्रमणशील रहकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। जिला कृषि अधिकारी सबूदार यादव व नायब तहसीलदार सदर पी.पी. गिरि को श्री मरी माता मन्दिर, सरयू तट से लेकर किसान डिग्री कालेज, बस स्टेशन, पीपल तिराहा होते हुए घंटाघर चौक निकट सिद्ध नाथ मन्दिर तक भमणशील रहकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरूण कुमार शुक्ला व जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर को मनकामेश्वर मन्दिर धनकुट्टीपुरा से सॉय 07ः00 बजे निकलने वाली शिव बारात के साथ गणेश पूजा स्थल ब्राहम्णीपुरा घंटाघर चौक छावनी चौराहा होते हुए स्टेशन रोड धनकुट्टीपुरा से वापसी स्थल तक भ्रमणशील रहकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी सूरज तिवारी व जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय को थाना दरगाह शरीफ मोहल्ला गुलामअलीपुरा स्थित राम घाट मन्दिर से सॉय 07ः00 बजे निकलने वाली शिव बारात के साथ निर्धारित मार्ग राम जानकी मन्दिर गुलामअलीपुरा तक भ्रमणशील रहकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उपरोक्त अधिकारी शोभा यात्रा/जुलूस/शिव बारात के साथ कार्यक्रम की समाप्ति तक उपस्थित रहकर अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार नगर मजिस्ट्रेट सम्पूर्ण नगर क्षेत्र की कानून व्यवस्था हेतु  ओवर आल प्रभारी होंगी जबकि समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने तहसील क्षेत्रान्तर्गत स्थित नदियों के प्रसिद्ध घाटों एवं शिव मन्दिरों जहॉ जहॉ स्नान एवं जलाभिषेक के लिए भीड़-भाड़ लगती हो वहॉ पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों की तैनाती करके थानाध्यक्ष व पुलिस क्षेत्राधिकारी से समन्वय बनाये रखते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखेंगे।
Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...