बहराइच-जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय का DM ने किया औचक निरीक्षण !

पेंशन लाभार्थियों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने के दिये निर्देश !

आधा दर्जन से अधिक कार्मिक मिले अनुपस्थित, समस्त कार्मिकों का रोका गया वेतन !

अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्राओं के हास्टल की व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा !

ब्यूरो – दिलशाद अहमद 
बहराइच । जिलाधिकारी मोनिका रानी ने गेंद घर परिसर स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय तथा इसी परिसर में अनुसूचित जाति/जनजाति की 48 छात्राओं के रहने हेतु निर्मित छात्रावास का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उल्लेखनीय है कि पूर्व में कार्यालय का भवन निर्मित न होने के कारण इस बिल्डिंग में जिला समाज कल्याण अधिकारी का कार्यालय संचालित हो रहा था। परन्तु कार्यालय का अलग भवन बन जाने के कारण अब इस छात्रावास में अनुसूचित जाति/जनजाति की छात्राएं रहेंगी। डीएम ने छात्रावास का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा छात्रावास के चौकीदार रामनाथ द्वारा अपने व परिवार के रहने हेतु 02 कमरों का उपयोग करने पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए निर्देश दिया कि तत्काल रहने की अलग व्यवस्था करें।
इसके उपरान्त डीएम ने समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान सह प्रधान सहायक/उर्दू अनु. मसीउल्लाह अंसारी, वरिष्ठ सहायक अमरेन्द्र सिंह, कनिष्ठ सहायक नवनीत कुमार आर्या, सूरज कनौजिया, रमेश कश्यप, वसीम अहमद व कु. आंशिका यादव अनुपस्थित पायी गयी। मौके पर मौजूद प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रद्धा पाण्डेय ने बताया कि जिला समाज कल्याण अधिकारी के पिता जी का देहान्त हो जाने के कारण वह 20 नवम्बर तक अवकाश पर हैं। डीएम ने प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी के भी देरी से कार्यालय पहुंचने पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए अग्रिम आदेश तक समस्त स्टाफ का वेतन बाधित करने के निर्देश दिये।

कार्यालय के निरीक्षण के दौरान डीएम मोनिका रानी अभ्युदय योजना अन्तर्गत् संचालित कोचिंग का जायज़ा लेते हुए नीट की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं से शिक्षा की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की। डीएम ने बच्चों की एकेडमिक योग्यता के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टिगत महत्वपूर्ण टिप्स भी दिये। प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि छात्रावास हेतु 48 छात्राओं को एलाटमेन्ट कर दिया गया है।
डीएम ने सुश्री श्रद्धा पाण्डेय को निर्देश दिया कि कार्यालय के एक कार्मिक को आयुष्मान कार्ड बनवाने का प्रशिक्षण दिलाया जाय तथा एक काउण्टर की स्थापना कर कार्यालय आने वाले 70 वर्ष से अधिक अधिक आयु के शत-प्रतिशत वृद्धजनों का आयुष्मान कार्ड बनाकर उसकी प्रिन्ट कापी लाभार्थी को उपलब्ध करा दी जाय। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि इस आशय का बैनर प्रदर्शित किया जाय कि 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन अपनी सुविधानुसार सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला चिकित्सालय के पर्चा काउण्टर अथवा ग्राम पंचायत सहायक से सम्पर्क कर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग को यह भी निर्देश दिया कि ने अमीनपुर, नगरौर स्थित वृद्धाश्रम में निवासित समस्त 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जाय। निरीक्षण के समय मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार ने डीएम के निर्देश पर तत्काल वृद्धाश्रम के लिए 01 टीम भेज कर आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही प्रारम्भ करा दी। इस अवसर पर डीएचईआईओ बृजेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...