बहराइच हिंसा समान सुरक्षित करने के लिए स्वयं मकान पर हथौड़ा चला रहे ग्रामीण
बहराइच हिंसा बुलडोजर की कार्रवाई से पहले खुद तोड़ने लगे मकान, लोग बोले- जो भी समान बच जाए
आज का भारत लाइव
रिपोर्ट दिलशाद अहमद बहराइच
बहराइच, जिले महराजगंज बाजार में रविवार को गांव के लोगों द्वारा अपने हाथों से मकान पर हथौड़ा चलाकर तोड़ा जा रहा है। गांव के लोगों का कहना है कि जो भी समान बच जाए, उसे संरक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं।हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज बाजार में बीते सप्ताह रविवार को मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान हिंसा हो गई थी। इस हिंसा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हिंसा में शामिल 103 लोगों को अब तक गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं अतिक्रमण के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से 23 ग्रामीणों को नोटिस जारी किया गया है। जिन पर बुलडोजर की कार्रवाई हो सकती है बुलडोजर की कार्रवाई को देखते हुए लोग स्वयं अपने मकान पर हथौड़ा चला रहे हैं। ईंट और अन्य सामान सुरक्षित करने के लिए स्वयं मकान तोड़ रहे हैं। रविवार को तीन लोगों ने अपने मकान तोड़े। वहीं लोग मकान से समान निकालकर सुरक्षित स्थान की ओर जाते दिखे