बहराइच गर्भवती महिलाओं की डीएम ने की गोदभराई
बच्चों को कराया अन्नप्रासन्न
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 01 मार्च। तहसील मिहींपुरवा(मोतीपुर) में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निरीक्षण करते हुए आईसीडीएस विभाग द्वारा लगाये गये स्टाल पर 02 गर्भवती महिलाओं रीना देवी व रीता की गोद भराई की तथा 02 बच्चों माया व मीरा को अन्नप्रासन कराया।
