बहराइच डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला शान्ति समिति की बैठक
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 03 मार्च। जनपद में आसन्न त्योहारों होलिका दहन, रंगों का पर्व होली एवं रमजान को सौहार्दपूर्ण एवं शान्ति पूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में आयोजित जिला शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला प्रशासन के साथ-साथ मौजूद सभी संभ्रान्त नागरिकों ने आशा व्यक्त की कि पूर्व वर्षाे की भांति इस वर्ष भी जनपद में होली व रमजान का त्यौहार आपसी भाई-चारे के साथ मनाया जायेगा। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी एसडीएम व सीओ क्षेत्र का संयुक्त भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लें तथा क्षेत्र में सतर्कता बनाएं रखें। उन्होनें बताया कि पूर्व घटनाओं के दृष्टिगत त्योहारों पर संवेदनशीलता और समझदारी से स्थितियों पर समुचित नजर बनाये रखें। उन्होनें सख्त निर्देश दिये कि कहीं पर भी किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहारों के अवसर पर समुचित साफ-सफाई, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पेयजल इत्यादि का उचित बन्दोबस्त किया जाये। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति के साथ फाल्ट को समय से दुरूस्त कराना सुनिश्चित करें। उन्होनें सभी ई.ओ. को निर्देशित किया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में समुचित साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था व फागिंग इत्यादि कराई जाय। विशेषकर धार्मिक स्थलों, होलिका दहन स्थलों, घाटों तथा जुलूस मार्गों इत्यादि पर विशेष प्रबन्ध किये जाएं। डीएम ने होली त्यौहार के अवसर पर सड़क दुघर्टनाओं में होने वाली मृत्यु पर चिंता व्यक्त करते हुए लोगों से अपील की कि परिवार के युवकों बिना हेलमेट मोटर साइकिल चलाने की अनुमति न दे तथा उन्हें इस बात की सख्त ताकीज की जाय कि ओवर स्पीडिंग, ट्रिपलिंग एवं स्टण्ट जैसी गतिविधियों से दूर रहे। डीएम ने कहा कि शान्ति व्यवस्था में विघ्न डालने वालों को बक्शा नही जायेगा।
डीएम ने बैठक में मौजूद धर्म गुरूओं, संभ्रान्तजनों व होली समिति के पदाधिकारियों से अपील की कि बैठक का सन्देश आमजन तक पहुंचाए। जिले में कोई भी प्रतिकूल तथ्य की जानकारी होने पर जिम्मेदार अधिकारियों के संज्ञान में अवश्य लायें। डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन को उम्मीद ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि आसन्न त्यौहारों को भी हम सभी लोग पूर्व में बीते त्यौहारों की भांति सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनायेंगे। डीएम ने बुज़ुर्गों से अपील की कि युवाओं एवं बच्चों की गतिविधियों पर विशेष ध्यान रखें तथा उन्हें संयमित व्यवहार के लिए प्रेरित भी करें। डीएम ने धर्म गुरूओं से अपील की कि पूजा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवायें इससे ऐसे स्थलों की राउण्ड-द-क्लाक निगरानी हो सकेगी। उन्होनें बैठक में मौजूद सभी सम्मानित नागरिको, धर्म गुरूओं व होली समिति के पदाधिकारियों से 08 मार्च से शुरू होने वाले बहराइच महोत्सव में प्रतिभाग करने का निमंत्रण भी दिया। उन्होनें बताया कि महोत्सव में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों में मसाने की होली, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा नाट्य जैसे इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।
पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने कहा कि जिले में त्यौहारों के अवसर पर गुड पुलिसिंग की व्यवस्था रहेगी। कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सजग व सतर्क है। तथा सोशल मीडिया व असामाजिक तत्वों पर नज़र रखी जा रही है। अराजकता फैलाने व कानून एवं शान्ति व्यवस्था से खिलवाड करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि त्यौहारों के दौरान सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जाएगी।
होली समिति के ‘अध्यक्ष दीपक सोनी उर्फ दाऊजी ने सभी मौजूद लोगों को होली की बधाई देते हुए जिला प्रशासन से होलिका दहन स्थलों पर समुचित साफ-सफाई, प्रकाश एवं जल की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराएं जाने का सुझाव दिया। इसी प्रकार पूर्व अध्यक्ष न.पा.परि. बहराइच तेजे खॉ, मौलाना इनायत उल्लाह कासमी, मुईनुद्दीन कादरी, दरगाह चेयरमैन बकी उल्लाह सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए धर्मगुरूओं व संभ्रान्तजनों द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। जबकि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बहराइच के प्रतिनिधि श्यामकरन टेकड़ीवाल ने आश्वस्त किया कि त्यौहारों के अवसर पर साफ-सफाई, जलापूर्ति व पथ प्रकाश के माकूल बन्दोबस्त किये जायेंगे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद, सहित मुख्य चिकित्साधिकारी, सम्बन्धित एसडीएम, पुलिस क्षेत्राधिकारी, सम्बन्धित विभागीय अधिकारी, समाजसेवी मनोज गुप्ता, डिम्पल जैन, राकेश श्रीवास्तव, श्री गणेश पूजा समिति अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, राकेश श्रीवास्तव, धर्मगुरू, गणमान्य एवं संभ्रान्तजन तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।