बहराइच – असत्य पर हुई सत्य की जीत, ( धू धू कर जला रावण)
विजयदशमी के पर्व पर आज जनपद बहराइच के रामलीला ग्राउंड में असत्य पर सत्य की जीत के साथ अहंकारी रावण के पुतले का दहन किया गया/
भगवान राम के साथ हुई लड़ाई के बाद जब भगवान राम ने रावण की नाभि में तीर मारा तो कराहता हुआ रावण पृथ्वी पर गिर पड़ा,
रामलीला का मंचन कर रहे कलाकारों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया इस दौरान जिले की जिलाधिकारी मोनिका रानी एवं पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने जनपद वासियों को विजयादशमी की बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह अहंकार के मद में चूर होकर रावण ने लंका के साथ खुद को तबाह किया ऐसे में हम सभी को सीख लेनी चाहिए और गलत कार्य से बचते हुए अपने भीतर के अहंकार को समाप्त करना चाहिए,
इस मौके पर जिले के तमाम सम्मनित लोगों के साथ हज़ारों की संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे,
आज का भारत लाइव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद सहयोगी मुशीर खान बहराइच