बहराइच अध्यक्ष मंजू सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला पंचायत की बैठक
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 22 मार्च। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला पंचायत बहराइच की सामान्य बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, सांसद बहराइच डॉ. आनन्द कुमार गोंड के प्रतिनिधि रणविजय सिंह, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि अशोक जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि करणवीर सिंह सहित क्षेत्र पंचायत प्रमुख व जिला पंचायत सदस्यगण मौजूद रहे।
बैठक के दौरान पंचम राज्य वित्त आयोग/15वां वित्त आयोग अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 (अनटाइड/टाइड फण्ड), जिला पंचायत विकास योजना एवं वार्षिक कार्ययोजना, जिला पंचायत के वित्तीय वर्ष 2024-25 के पुनरीक्षित बजट एवं 2025-26 के वार्षिक बजट रू. 74 करोड़ 07 लाख 61 हज़ार 640 का अनुमोदन प्रदान किया गया। वर्ष 2025-26 की सम्पत्ति एवं विभव कर की प्रस्तावित कर सूची तथा मनरेगा अन्तर्गत 2025-26 हेतु श्रम बजट तथा जनपद-बहराइच के ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत खनिज परिवहन शुल्क वसूली की उपविधि का अनुमोदन सर्वसम्मति से प्रदान किया गया।
बैठक हेतु प्रस्तावित बिन्दु संख्या 09 जनपद बहराइच का नाम परिवर्तित कर ब्रहमदेवनगर/ सुहेलदेवनगर/बलभद्र सिंह नगर अथवा अटल नगर किये जाने पर चर्चा के दौरान यह सन्दर्भित बिन्दु पर शासन स्तर पर निर्णय लिया जाना है जिससे सदन द्वारा इस बिन्दु को विलोपित किया गया। जिला पंचायत भूमि/परिसम्पत्तियों का चिन्हीकरण करते हुए आय के दृष्टिगत दुकानो का निर्माण कराये जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। बैठक के दौरान विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने छावनी बाज़ार स्थित नार्मल स्कूल की रिक्त भूमि पर चबूतरा व टिन शेड का निर्माण कर ठेले वालों को किराये पर देने का सुझाव दिया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने आश्वस्त किया कि सदस्यों द्वारा उठायी गयी समस्याओं का समाधान कराया जायेगा।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह ने पंचम एवं पन्द्रहवां वित्त आयोग वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना का अनुमोदन प्रदान करने के लिए सभी सदस्यों का आभार ज्ञापित करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि सदस्यों द्वारा उठायी समस्याओं का समाधान कराएं। उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में देश व प्रदेश के विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने जिले के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का आहवान किया टीम भावना के साथ कार्य करते हुए आकांक्षात्मक जनपद को प्रदेश का अग्रणी जनपद बनाने का प्रयास करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच अजीत प्रताप सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, अपर मुख्य अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र बहादुर, अभियन्ता रवीन्द्र सिंह, पीडी डीआरडीए अरूण कुमार सिंह व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।