बहराइच 28 फरवरी को गेंदघर मैदान में आयोजित होगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 27 फरवरी। मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने बताया कि 28 फरवरी 2025 को गेंदघर मैदान में ‘‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’’ अन्तर्गत आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मा. जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में 100 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न होगा। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सिटी मजिस्ट्रेट व जिला विकास अधिकारी को ओवरआल प्रभारी नामित किया गया है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा, यातायात, पार्किंग, मंच, कार्यक्रम स्थल पर वर-वधू को लाने, विवाह सम्पन्न कराने, वैवाहिक सामग्री के वितरण, कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, प्रसाधन, चिकित्सा, रंगोली, अतिथियों के स्वागत, भोजन व मीडिया इत्यादि की व्यवस्था हेतु अलग-अलग अधिकारियों को नोडल व सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इज़राइल, जापान एवं जर्मनी में युवक युवतियों के लिए नौकरी के अवसर
आवेदन करने की अन्तिम तिथि 28 फरवरी
बहराइच 27 फरवरी। भारत सरकार एवं एनएसडीसी के संयुक्त प्रयास से इजराइल, जापान एवं जर्मनी में प्रदेश के प्रशिक्षित युवक-युवतियों के लिए होमबेस्ड केयरगीवर, पेशेन्ट केयर, केयरगीवर एवं नर्सिंग के पदों पर भेजा जायेगा। इजराइल में होमबेस्ड केयरगीवर के 5000 पदों के लिए 25 से 45 वर्ष आयु वर्ग के युवक युवतियां जिनके पास न्यूनतम एक वर्ष से अधिक का अनुभव, अंग्रेजी भाषा का ज्ञान, तीन वर्ष का वैध पासपोर्ट, शैक्षिक योग्यता एएनएम/आग्जेलरी नर्स मेडवाइफरी में डिप्लोमा अनिवार्य होगा। चयनित अभ्यर्थी को रू. 1,31,818=00 प्रतिमाह वेतन देय होगा व समयावधि 02 वर्ष होगी।
इसी प्रकार जापान में केयरगीवर एवं केयर टेकर के 50 पदों के लिये वॉछित अर्हता तीन माह से चार वर्ष का अनुभव रखने वाले 20 से 27 वर्ष आये वर्ग के युवक युवतियां जिन्हें अंग्रेजी भाषा का ज्ञान (लिखना, पढना, बोलना जानते हो), शैक्षिक योग्यता बीएससी नर्सिग, एएनएम/आग्जेलरी नर्स मेडवाइफरी में डिप्लोमा अनिवार्य है। इस पद के लिए प्रति माह रू. 1,16,976=00 वेतन देय होगा व समयावधि 05 वर्ष होगी। इसके अलावा जर्मनी में नर्सिंग के 250 पदों हेतु 24 से 40 वर्ष आये वर्ग के युवक युवतियां जिनके पास न्यूनतम 01 वर्ष से अधिक का अनुभव, अंग्रेजी भाषा का ज्ञान (लिखना, पढना, बोलना जानते हों), शैक्षिक योग्यता, बीएससी नर्सिग, एएनएम/आग्जेलरी नर्स मेडवाइफरी में डिप्लोमा अनिवार्य है। इस पद के लिए प्रति माह रू. 2,29,925=00 वेतन देय होगा व समयावधि 02 वर्ष होगी।
यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इच्छुक युवक युवतियां रोज़गार संगम डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पोर्टल पर 28 फरवरी 2025 तक जाब सीकर के रूप में पंजीकरण कर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये जिला सेवायोजन अधिकारी, बहराइच के कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।