बहराइच 02 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना हुआ कृषकों का दल
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 21 मार्च। के.वी.के. उन्नत ग्राम योजना 2024-25 के अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच एवं नानपारा द्वारा चयनित 05-05 ग्रामों केे 50-50 किसानों के दल को वृहस्पतिवार को नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के लिए रवाना किया गया। शैक्षणिक भ्रमण पर जाने वाले 100 सदस्यीय दल को कृषि विज्ञान केंद्र बहराइच के कृषि वैज्ञानिक डॉ अरूण कुमार राजभर, डॉ. शैलजा प्रियंका सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा के कृषि वैज्ञानिक डॉ. उमेश कुमार, एसडीओ नानपारा सुधीर कुमार मिश्रा व सदर बहराइच उदय शंकर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।