*बार बार शांति कमेटी की बैठक कर प्रशासन की मंशा शांति व्यवस्था बनाए रखने की __पहुंप सिंह सीओ पयागपुर।*
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया
पुलिस चौकी रिसिया पर होली और ईद के मद्देनजर दोबारा पीस कमेटी की बैठक की गई।जिसकी अध्यक्षता नवागत सीओ पयागपुर पहुंप सिंह ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए, सी ओ पयागपुर ने कहा कि मैंने अभी एक दिन पूर्व ही यह सर्किल ज्वाइन की है।लेकिन रिसिया क्षेत्र में दोबारा बैठक के उद्देश्य में प्रशासन की मंशा साफ है। कि दोनो त्योहार शांति पूर्वक मनाए जाय,इस बीच यदि कोई गड़बड़ी करता हुआ पाया जाता है।तो पुलिस प्रशासन उससे सख्ती से निपटेगी। भाई चारा,और सौहार्द के साथ मिलजुलकर पर्व को मनाए, असामाजिक और उपद्रवी पुलिस की रडार पर है। व्यवधान न करे,और न होने दे, इसके पहले चेयर मैन पति रामू लाल ने भी संबोधित किया। संचालन प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने किया,और सभी का आभार नायब तहसील दार सदर ने किया।
इस अवसर पर मदन गोपाल यज्ञसैनी,वसीम शेरवानी, राजेश निगम, डा0 राजू निगम, आशीष सिंह, सोनू, फरहद, प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप वर्मा, कारी तौकीर रजा,
कमलेश आर्य पूर्व सभासद, रमा शंकर सिंह प्रधान,राम निवास प्रधान सहित मौजूद रहे।